दूसरे फेज के तहत शमशेरगंज की सड़क का निर्माण का रास्ता हुआ साफ

दूसरे फेज के तहत शमशेरगंज की सड़क का निर्माण का रास्ता हुआ साफ

By RAJKISHOR K | July 6, 2025 8:08 PM

– करीब 50 लाख की राशि से बनेगी सड़क, मिला वर्कआर्डर – मुहल्ले वासियों में उत्साह, जनसुराज की मेहनत सफल होने के राह पर कटिहार शमशेरगंज के मुहल्ले वासियों के लिए सड़क निर्माण के लिए इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गयी. ढाई से तीन किलोमीटर की सड़क में फरवरी 2023 में करीब साढ़े सौ फीट पीसीसी सड़क का निर्माण 49 लाख 73 हजार की राशि से पूरी गयी थी. करीब डेढ़ साल तक टेंडर के बाद निर्माण कार्य नहीं होने से मोहल्ले वासियों में आक्रोश पनप रहा था. जन सुराज के द्वारा निगम के मुख्यद्वार पर धरना प्रदर्शन के बाद निगम प्रशासन की नींद टूटी और संवेदक को व्हाटसएप पर वर्कऑर्डर भेज दिया गया है. ऐसा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि व आमजनों का कहना है. दूसरे फेज के तहत करीब पचास लाख की राशि से करीब 13 सौ लम्बाई सड़क का पीसीसी होना है. वर्क ऑर्डर मिल जाने के बाद मुहल्ले वासियों में उत्साह का संचरण हो गया है. साथ ही मुहल्ले के कई लोगों का कहना है कि विडम्बना है कि जो कार्य करना निगम प्रशासन का कर्तब्य है. वह कार्य किसी पार्टी के आंदोलन के बाद किया जाता है. मोहल्ले वासियों का कहना है कि रविवार से कार्य शुरू करने की बात थी. लेकिन मुहरम की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पाया है. उनलोगों ने उम्मीद जताया है कि एक से दो दिनों में कार्य शुरू हो जायेगा. मालूम हो कि 1998 में कटिहार- पूर्णिया एनएच 131ए से मोहल्ले में जाने के लिए खड़ंजा का निर्माण कराया गया था. करीब 27 वर्ष बीत जाने के बाद देखरेख के अभाव में खड़ंजा से ईंट गायब हो गयी है. जिसका नतीजा है कि करीब सैकड़ों गढ्ढे सड़क पर बन आये थे. जिससे आमजनों को आवागमन में काफी परेशान होना पड़ रहा है. 30 जून को सड़क निर्माण को लेकर जन सुराज ने किया था धरना प्रदर्शन जन सुराज के संस्थापक सदस्य सत्यनारायण शमा ने बताया कि वार्ड नम्बर दो की करीब ढाई किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण के लिए बार बार आदोलन किया गया. नगर प्रशासन, डीएम से सीएम के जनता दरबार तक मोहल्ले के लोगों ने आवेदन दिया था. इसके बाद भी कोई असर नहीं होने की वजह से तीस जून को नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया था. मेयर व नगर आयुक्त के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन खत्म किया गया था. सात जुलाई से कार्य शुरू करने के लिए निगम प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया था. कार्य शुरू होने से मोहल्ले वासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. लोग आसानी से मोहल्ले से बाहर निकलकर व्यापार से लेकर मरीजों का इलाज करा पायेंगे. एक से दो दिनों में होगा निर्माण कार्य शुरू संवेदक के व्हासएप पर वर्कआर्डर भेजा गया है. ऐसा जानकारी मिली है. काम आज से चालू करने की बात थी. मुहर्रम को लेकर नहीं हो पाया है. एक दो दिनों में कार्य शुरू होने की संभावना है. 13सौ लम्बाई में पीसीसी सड़क का निर्माण होना है. इससे पूर्व प्रथम फेज के तहत फरवरी 2023 में करीब साढ़े बारह सौ 49 लाख 73 हजार का कार्य हुआ है. दूसरे फेज के तहत हबीब के घर से डॉ अब्दुस समद के घर तक पीसीसी सड़क निमाण होना है. मुसर्रत जहां, पार्षद, वार्ड दो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है