शिव महोत्सव समापन के बाद एनएच 31 पर लगा वाहनों का जाम
शिव महोत्सव समापन के बाद एनएच 31 पर लगा वाहनों का जाम
कुरसेला शिव गुरु महोत्सव के श्रद्धालुओं के वापसी पर रविवार शाम से एनएच 31 पर वाहनों के जाम से आवागमन बाधित हो गया. एनएच 31 के जाम का असर एसएच 77 मार्ग पर पड़ गया. इस मार्ग पर भी वाहनों की कतारे लग गयी. जानकारी अनुसार एनएच 31 पर वाहनों के जाम का लगना संध्या पांच बजे के करीब से प्रारम्भ हो गया था. समाचार प्रेषण तक सड़क का जाम नहीं टुट पाया था. जाम का लगना तीन घंटे के करीब हो चुका था. सड़क जाम में शिव गुरु शिष्य परिवार के छोटे बड़े वाहनों के साथ अन्य वाहन फसा हुआ था. जाम से वाहनों के निकलने की कोशिस जाम को विकट बनाती जा रही थी. पुलिस प्रयासों के बावजूद सड़क का जाम टुट नही पा रहा था. सड़क जाम से मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारे लग गयी थी. बाईक सवारों को जाम से निकल कर आगे बढ़ना मुश्किल बना हुआ था. बताया गया कि शिव शिष्य गुरु परिवार के छोटे वाहनों के आगे निकलने की आपाधापी में जाम के हालात विकट होते चले गये. मार्ग पर यात्री वाहनो के साथ मालवाहक ट्रक जाम में फंसे कर आगे बढने की कोशीस कर रहा था. उधर एसएच 77 पर जाम में फंसे वाहन सरकते नजर आ रहा था. इस तरह मार्गो पर लगे जाम से कुरसेला बाजार अस्त व्यस्त बना रहा. सड़क जाम के बीच से बाजार के दुकानों तक पहुंचना कठिन बन गया था. थाना पुलिस वाहनो को नियंत्रित कर जाम हटाने की भरसक कोशिस मे लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
