महागठबंधन की बैठक में सर्वसम्मति से लिए निर्णय
महागठबंधन की बैठक में सर्वसम्मति से लिए निर्णय
कुरसेला नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि के आवास पर रविवार को महागठबंधन की बैठक आयोजित की गयी.विचार विमर्श उपरांत प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया. गंगा, कोसी कटाव को लेकर चर्चा की गयी. पारित प्रस्ताव में एनएच 31 व एसएच 77 में फुटकर दुकानदार वेंडर जोन बनाने पर विचार किया. वार्ड नम्बर सात में आंबेडकर पार्क बनाने पर चर्चा की गयी. नगर पंचायत में उच्च विद्यालय निर्माण, पूर्व से चल रहे हरिजन प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला में निर्माण कार्य पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष अरुण कुमार साह ने किया. महेश राय, रमाशीष मंडल, मंगल मंडल, अमर नाथ यादव, बीर बहादुर मंडल, लाल बहादुर दास, कैलाश मंडल, ज्वाला प्रसाद पंडित, सन्नी कुमार, पप्पू कुमार यादव, राजद के प्रधान महासचिव रतन यादव, प्रियरंजन यादव, अभय कुमार रजक, अजय कुमार यादव, नागो राम, राज कुमार साह, गुड्डू जायसवाल, गुड्डू यादव, महेशर यादव, उसमान अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
