चोरी के बाइक, मोबाइल के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

चोरी के बाइक, मोबाइल के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | December 14, 2025 7:58 PM

कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने दो चोरी के आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में दीपक कुमार ठाकुर पिता दिलीप ठाकुर तथा विशाल कुमार पिता सिकन्दर हांडी मूसापुर गांव निवासी हैं. पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपित राह चलते लोगों से मोबाइल झपटमारी और बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार किया. उनके पास से चोरी की दो पल्सर बाइक और छह मोबाइल फोन बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध और छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है