खपत के अनुरूप खाद आपूर्ति व वितरण में पारदर्शिता पर जोर

खपत के अनुरूप खाद आपूर्ति व वितरण में पारदर्शिता पर जोर

By RAJKISHOR K | December 14, 2025 7:57 PM

– प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में सदस्यों ने रखी किसानों की समस्याएं बारसोई बारसोई प्रखंड कृषि भवन में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. व्यापार मंडल अध्यक्ष व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जिन्ना, बीडीओ चंदन प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष सह 20 सूत्री कार्यक्रम अध्यक्ष मंटू कुमार दास, जिला परिषद सदस्य आफताब ताज, विधायक प्रतिनिधि सागर साह ने संयुक्त रूप से कहा कि किसानों की खपत के अनुरूप समय पर खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय. वक्ताओं ने कहा कि बारसोई प्रखंड के सभी 27 पंचायतों में खाद का वितरण किया जा रहा है. पूरी तरह पारदर्शिता जरूरी है. किसानों को निर्धारित दर पर ही उर्वरक उपलब्ध कराया जाय. बीएओ पवन कुमार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई भी खाद विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलता है या वितरण में अनियमितता करता है, तो इसकी शिकायत सीधे कृषि कार्यालय में करें. शिकायत मिलते ही संबंधित दुकानदार के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जायेगी. कृषि पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड को कुल 5332 मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता थी. जिसके विरुद्ध अब तक मात्र 2106 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है. डीएपी की आवश्यकता 1999.74 मीट्रिक टन थी. जिसके विरुद्ध केवल 1056 मीट्रिक टन डीएपी ही उपलब्ध हो सका है. बैठक में सदस्यों ने उर्वरक की आपूर्ति बढ़ाने तथा किसानों की जरूरत के अनुसार समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभाग से ठोस पहल करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है