हथियादियारा गांव में बनेगा भव्य मंदिर, बैठक में लिया निर्णय
हथियादियारा गांव में बनेगा भव्य मंदिर, बैठक में लिया निर्णय
कटिहार महाकाल सेना की विशेष बैठक दिघरी पंचायत की हथियादियारा गांव में रविवार को की गयी. बैठक में स्थानीय लोगों में मुख्य रूप से आनंद साह व उनलोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण करते हुए संगठन के सामने यह प्रस्ताव रखा कि हमारे गांव में एक भी मंदिर नहीं है. हमलोग मुश्किल से यहां पर 10 घर है. अतः संगठन अपनी ओर से पहल कर के एक मंदिर बनवाने का प्रयास करें. ग्रामीणों के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए संगठन के शिवानंद और पप्पू सिंह ने कहा कि हम भारतवर्ष में रहते हैं. हमें अपने देश के सीमा के अंदर कहीं भी मंदिर बनाने की स्वतंत्रता है. अतः महाकाल सेवा कटिहार स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इस स्थान पर आने वाले रामनवमी में मंदिर का भूमि पूजन सह शिलान्यास करने का प्रयास करेंगे. संगठन के शिवानंद सिंह ने बताया कि इस मंदिर का नाम अयोध्या राम मंदिर रखा जायेगा. सभी उपस्थित महाकाल सेना ने सदस्यों से खुशी पूर्वक अपनी सहमति देते हुए इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए अभी से एक प्रारूप तैयार करने पर चर्चा किया. इस अवसर पर महाकाल सेवा के संजय खरवार, मनोहर मुंडा, प्रसनजीत कुमार, अज्जू मुंडा, तूफानी मुंडा, सिकंदर व अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
