नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर हर्ष
नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर हर्ष
बलरामपुर भाजपा ने संगठनात्मक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. नितिन नवीन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बलरामपुर प्रखंड के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. यह नियुक्ति भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नितिन नवीन की संगठनात्मक क्षमता, सक्रिय नेतृत्व और बढ़ते राजनीतिक कद पर जताये गये भरोसे का संकेत मानी जा रही है. वर्तमान में वे बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. अब राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. बलरापुर के भाजपा नेता बिनोद कुशवाहा, आनंद मोहन, प्रणव दास, भरत लाल दास, बहादुर सिंह ने इस नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि नितिन नवीन के कार्यकारी अध्यक्ष बनने से भाजपा के युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं में सकारात्मक संदेश गया है. उनके नेतृत्व में देश का युवा वर्ग तेजी से भाजपा से जुड़ेगा. जदयू के कमल चंद्र दास, लोजपा (आर) के पप्पू मलिक, हरिप्रसाद दास आदि नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
