अलग-अलग घटनाओं में किशोर सहित दो महिला घायल

अलग घटनाओं में एक किशोर सहित दो महिला घायल हो गयी. घायलों को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया.

By RAJKISHOR K | April 30, 2025 7:47 PM

कुरसेला. अलग घटनाओं में एक किशोर सहित दो महिला घायल हो गयी. घायलों को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. पीएचसी में उपचार बाद तीनों घायलों को घर जाने के लिए छोड़ दिया गया. पहली घटना संगम जाने के क्रम में कटरिया समीप टोटो पलटने से घटित हुई. इसमें टोटो सवार चार वर्षीय किशोर निशांत कुमार झा पिता देव नाथ मिश्रा खेरिया निवासी घायल हो गये. मजदिया रेल ढाला के समीप महिला बाइक से गिरकर घायल हो गयी. घायल महिला अमिता देवी पति उमेश महलदार (55) थाना क्षेत्र के बसुहार मजदिया निवासी है. तीसरी घटना तीनघरिया रेल समपार ढाला को पैदल पार कर रही महिला पत्थर से टकरा कर गिरकर घायल हो गयी. घायल महिला भागों देवी (33) पति हरदयाल महतो थाना क्षेत्र के पत्थल टोला गांव की निवासी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है