उमवि मौलनाचक के शिक्षक की मौत, शोक

उमवि मौलनाचक के शिक्षक की मौत, शोक

By RAJKISHOR K | January 15, 2026 7:27 PM

बरारी प्रखंड के शिशिया पंचायत के वार्ड एक कालिकापुर निवासी सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौलनाचक गुरुमेला के विशिष्ट शिक्षक अमन राज उर्फ ज्योतिष मंडल की हृदयाघात से मौत हो गयी. बीडीओ धमेन्द्र कुमार धीरज व बीइओ सह बीपीआरओ राज कुमार सिंह ने दुःख व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिवार के साथ दिवंगत शिक्षक के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त की. शिक्षक अमन राज ठंड में सुबह जब उठे तो उन्हे सिने में दर्द महसूस हुआ तो घर में बताया लेकिन काफी पेन होने पर वह बेचैन हो गये. उपचार के लिए ले जाने लगे कि रास्ते में हीं दम तोड़ दिया. चिकित्सक ने शिक्षक अमन को मृत घोषित किया. कालिका पुर बाजार में सन्नाटा पसर गया. पंचायत सहित विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी. उमवि मौलनाचक के प्रधानाध्यापक जंग बहादुर सिंह ने बताया कि विद्यालय में सभी शोकाकुल हुए. विभाग को सूचित कर विद्यालय में छुट्टी देकर सभी शिक्षक शिक्षिका अमन राज के घर पहुंचकर उनके परिजनो के दुखों को कम करने की हर संभव कोशिश की. विद्यालय परिवार ने श्रद्धांजलि दी. पत्नी नमिता कुमारी की तो सारी दुनिया हीं उजड़ गयी. तीन मासूम बच्चे सात वर्षीय पुत्री सुप्रिया व पुत्र आशीष, सौरभ टकटकी लगाये देख रहे मानो पिता उठकर उन्हे बाजार लेकर जायेंगे. टॉफी दिलायेंगे. मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया ही उठ गया. मौसम रॉय, हेमंत चौधरी, बीरेंद्र मंडल, सुरेंद्र शर्मा, मुन्ना चौधरी, धीरज कुमार,अजय मंडल, प्रो मुकेश कुमार मंडल, श्यामानंद जयसवाल, मनीष मंडल, गोपाल मंडल, अवधेश मंडल, विरेन्द्र मंडल मनोरंजन पाल सहित ग्रामीण एवं शिक्षक शिक्षिका शामिल हो श्रद्धांजलि अर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है