बरारी क्रिकेट क्लब सीजन-3 का मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटन
बरारी क्रिकेट क्लब सीजन-3 का मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटन
बरारी नगर पंचायत बरारी के प्लस टू जागेश्वर उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में आयोजित बरारी क्रिकेट क्लब सीजन-3 आठ दिवसीय टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन नगर पंचायत मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नीरज कुमार कश्यप उर्फ हिटलर यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. किक्रेट टूर्नामेंट उद्घाटन मौके पर मुख्य पार्षद बबीता यादव, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नीरज कुमार कश्यप हिटलर यादव ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय के साथ खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. बरारी क्रिकेट क्लब कमिटी के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद बबीता यादव ने कहा कि खेल से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है. आज के युवा मोबाइल और आधुनिकताओं में अधिक उलझते जा रहे है. खेलकूद आयोजन से नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होता है. खेल से अनुशासन टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है. क्रिकेट क्लब के व्यवस्थापक गौरव कुमार जायसवाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट खेल जो 8 दिनों तक चलेगा. जिसमें सेमापुर, कोढ़ा, बरारी, हसनगंज, समेली आदि प्रखंड के खिलाड़ी ने भाग लिया है. क्रिकेट टूर्नामेंट उदघाटन मौके पर मुकेश कुमार चौधरी, डॉ प्रीतम कुमार, रजत कुमार कश्यप, राजू, क्रिकेटर संघ के सुव्रत कश्यप, सत्यम कुमार, शहाब उद्दीन, प्रिंस कुमार, सन्नी कुमार, सुधीर चौधरी सहित खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
