संचालक पर महिला कर्मी ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

संचालक पर महिला कर्मी ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

By RAJKISHOR K | January 15, 2026 8:07 PM

– आरोपित संचालक फंटू को मामले में लोगों ने किया था पुलिस के हवाले फंटू नाम बदलकर आर्यन बताता था ऑफिस में अपना नाम मनिहारी मनिहारी बस स्टैंड के समीप संचालित एक ट्रस्ट संचालक पर महिला कर्मी ने थाने में आवेदन दिया है. महिला कर्मी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. रिलेशन शीप में आने को लेकर दवाब बनाने का भी आरोप है. आरोप लगाया भ्रमण के नाम पर बाहर ले जाता था. बुधवार को संचालक फंटू को मनिहारी पुलिस के हवाले किया था. संचालक पर शोषण करने का आरोप भी लगाया गया. सीएम सात निशचय टू के तहत चार लाख देने की बात युवाओं से की. फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराता था. आरोपित संचालक मो फंटू कार्यालय में कार्यालय में सबको अपना नाम आर्यन सिंह बताता था. पुलिस संचालक आरोपित से पूछताछ कर रही है. युवा समाजसेवी करण मानश ने निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की है. कहा, जिस तरह से इस व्यक्ति ने अपनी पहचान छिपाकर भरोसा जीता. नाबालिग लड़कियों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करने की कोशिष की. वह व्यक्ति समाज के लिए बेहद शर्मनाक और खतरनाक है. मामले की हो रही जांच: एडीपीओ मनिहारी एसडीपीओ विनोद कुमार ने गुरूवार को बताया कि महिला कर्मी ने थाना में आवेदन दिया है. महिला कर्मी भी नाबालिग है. आवेदन की जांच की जा रही है. संचालक से मैंने पूछताछ की है. मो फंटू उर्फ आर्यन अपना नाम बताया. आर्यन बोलचाल का नाम पूछताछ में बताया. संचालक पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया गया है. कार्यरत महिला कर्मी ने भी आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच करते हुए आगे कारवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है