कामख्या- वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के ठहराव को लिखा पत्र

कामख्या- वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के ठहराव को लिखा पत्र

By RAJKISHOR K | January 15, 2026 7:34 PM

कटिहार वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूसी रेलवे कटिहार को पत्र लिखकर जेडआरयूसीसी के सचिव मदन लाल मंडल ने प्रस्तावित 27576-75 कामख्या-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर आवाज उठायी है. उनका कहना है कि उक्त प्रस्तावित गाड़ियों का ठहराव बिहार में पड़ने वाले स्टेशनों पर न देंकर बिहार की अनेदखी की गयी है. यह दुखद है. उपयुक्त ट्रेनो का ठहराव किशनगंज तथा बारसोई जंक्शन पर दिये जाने से कई यात्रियों को इसका लाभ मिल पायेगा. मालूम हो कि बारसोई जंक्शन से राधिकापुर रायपुर, कलियागंज तथा कटिहार के यात्री यात्रा करते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है