16 जनवरी को होगी परीक्षा, 150 छात्र परीक्षा से हैं वंचित

16 जनवरी को होगी परीक्षा, 150 छात्र परीक्षा से हैं वंचित

By RAJKISHOR K | January 15, 2026 7:36 PM

– सीआईए से वंचित छात्रों के लिए केबी झा कॉलेज ने दिया अवसरचार पालियों में ली गई थी सेमेस्टर प्रथम सीआईए कटिहार केबी झा कॉलेज में स्नातक सेमेस्टर प्रथम सत्र 2015-29 के वैसे परीक्षार्थी जिनका सीआइए परीक्षा छूट गया या फिर वंचित रह गये हैं, इन परीक्षार्थियों के लिए एक अवसर दिया गया है, 16 जनवरी को उक्त सभी वंचित छात्र छात्राओं की सीआइए परीक्षा आहूत की जायेगी. यह बाते केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने कहीं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पूर्वाहन ग्यारह बजे कमरा संख्या चार एवं छह में संचालित की जायेगी. इसके बाद छूटे हुए परीक्षार्थियों की सीआइए परीक्षा संचालित नहीं की जायेगी..उन्होंने बताया कि सीआइए परीक्षा में करीब डेढ़ सौ परीक्षार्थी है. जिनका परीक्षा किसी कारणवश छूट गया है. उन्होंने बताया कि मेजर पेपर्स के एईसी, भीएसी और एसईसी पेपर्स की सीआइए परीक्षा 9 एवं 10 जनवरी को चार पालियों में ली गयी थी. जबकि माइनर पेपर के एमआईसी विषयों की परीक्षा 12 जनवरी ली गयी थी. जबकि एमडीसी पेपर्स की परीक्षा 13 जनवरी को तीन पालियों में ली गयी. मालूम हो कि पांच जनवरी 26 को पूर्णिया विवि परीक्षा विभाग की ओर से एक पत्र जारी कर सीआइए परीक्षा लेने के लिए समय निर्धारित किया गया था. इसके लिए 16 से 20 तक समथर्य पोर्टल पर माक्स इंट्री के लिए खोले जाने के लिए कहा गया है. जबकि अंक पत्रक दो प्रति में हार्ड कॉपी विवि के परीक्षा विभाग में 22 जनवरी 26 तक भेजने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है