बारसोई में नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे सांसद

बारसोई में नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे सांसद

By RAJKISHOR K | January 15, 2026 8:11 PM

कटिहार सांसद तारिक अनवर अपने तीन दिवसीय दौरे पर 17 जनवरी को कटिहार पहुंच रहे है. जिला कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि सांसद कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत नई ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे. सांसद 17 जनवरी को आरंभ हो रही बारसोई से राधिकापुर स्टेशन से बैंगलोर स्टेशन तक जायेगी को हरी झंडी दिखाएंगे. बारसोई जंक्शन में 03:45 बजे, 01032 अमृत भारत ट्रेन जो कि सिलीगुड़ी जंक्शन से पनवेल जंक्शन तक जायेगी का संध्या 04:30 बजे, 02603 अमृत भारत ट्रेन जो कि रंगापानी स्टेशन से नागरकोइल जंक्शन का बारसोई जंक्शन में संध्या 04:45, 02609 अमृत भारत ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली जंक्शन तक जायेगी का बारसोई जंक्शन में संध्या 05:15, 06598 अमृत भारत ट्रेन अलीपुरद्वार जंक्शन से बेंगलुरु जंक्शन तक जायेगी. बारसोई जंक्शन मे रात्रि 10:20 मे हरी झंडी दिखाकर रवाना करायेंगे. 18 जनवरी को कामख्या जंक्शन से रोहतक जंक्शन तक के लिए 05671 अमृत भारत ट्रेन को कटिहार जंक्शन पर रात्रि 10:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करायेंगे. 01032 अमृत भारत ट्रेन सिलीगुड़ी जंक्शन से पनवेल जंक्शन तक जायेगी. ठहराव कटिहार जंक्शन में भी स्वीकृत हुआ है. सांसद के अथक प्रयास से रेल मंत्रालय ने इन ट्रेनों की स्वीकृति कटिहार एवं बारसोई जंक्शन में दी है. इसके लिए सांसद ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति कटिहार वासियों ने आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है