अवैध मिट्टी खनन में दो ट्रैक्टर जब्त

अवैध मिट्टी खनन में दो ट्रैक्टर जब्त

By RAJKISHOR K | January 15, 2026 6:54 PM

बलरामपुर बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र में बालू के अवैध खनन के विरुद्ध बलरामपुर पुलिस का सख्ती अभियान लगातार जारी है. बुधवार को बलरामपुर थाना अंतर्गत बजरगांव सलेमपुर से एक बलुई मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया. चालक फरार हो गया. जब्त ट्रैक्टर को बलरामपुर थाना में सुरक्षित रखा गया है. बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली के जांच के लिए खनन विभाग को अभियोजन पत्र लिखा गया है. गुरुवार को दूसरे दिन को भी सुबह के समय बजरगांव चेक पोस्ट के समीप बलरामपुर पुलिस ने दो बलुई मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है. जिसे बजरगांव चेक पोस्ट के समीप ही रखा गया है. बलरामपुर अपर थानाध्यक्ष अंशु कुमारी ने बताया कि गुरुवार को बजरगांव चेक पोस्ट से दो बालू मिट्टी लदा ट्रैक्टर ट्राली जाते हुए देखा गया. संदेह के आधार पर ट्रैक्टर ट्राली को रोककर रखा गया है. पूछताछ की जा रही है. अगर अवैध खनन की पुष्टि होती है,तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. खबर लिखे जाने तक थाना द्वारा स्पष्ट नहीं हो पाई थी, कि पकड़ी गयी ट्रैक्टर द्वारा अवैध खनन की गई है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है