चोरी के मोबाइल के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
चोरी के मोबाइल के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
कटिहार रेल एसपी के निर्देश पर कटिहार जीआरपी ने प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चला कर दो आरोपित को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआरपी थानाध्यक्ष अलाउद्दीन खान के नेतृत्व में जीआरपी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्लेटफार्म पर तैनात थी. चेकिंग अभियान चला रखी थी. इसी दौरान दो संदिग्ध पर रेल पुलिस की नजर गयी. जीआरपी को देख आरोपित प्लेटफार्म से निकलने लगा. यह देख रेल पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से चोरी का मोबाइल मिला. इस संदर्भ में रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित तनवीर पिता रुस्तम, शरीफगंज, थाना सहायक, कटिहार, मेराज पिता अमीरुद्दीन, दयालपुर थाना फलका, जिला कटिहार निवासी के विरुद्ध रेल थाना में कांड दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
