जयंती पर महानायक वीर कुंवर सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि
जयंती पर महानायक वीर कुंवर सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि
बरारी श्रीगांधी स्मृति भवन गुरुबाजार प्रांगण में सचिव नागेन्द्र चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंति समारोह का उदघाटन एसआई सज्जन कुमार, नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौरी शंकर चौधरी, प्रधानाध्यापक पंचानंद झा, मधुसुदन प्रसाद मेहता, चन्द्रमोहन सिंह, समाजसेवी नवीन कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. वीर कुंवर सिंह अमर रहे के नारों से गुंजता रहा. वक्ताओ ने बताया कि देश के महान योद्धा वीर कुंवर सिंह का जन्म जगदीशपुर गांव में हुआ था. 1857 के प्रथन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही ही नहीं महानायक थे. वे एक कुशल सेनानायक थे. उन्होंने सात बार अंग्रेजी हुकुमत को परास्त कर दिखा दिया कि 80 वर्षों की हडडी में जागा जोश पुराना था. मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह लोजपा प्रखंड अध्यक्ष भोला सिंह, पैक्स अध्यक्ष विपीन कुमार यादव, रवि कुमार सिंह, अपर सिंह राठौर, जयप्रकाश सिंह, एसआई विजय कुमार, पप्पू अंसारी, प्रवीण आनंद, आदर्श चौधरी, धीरज चौधरी, राणा सिंह, एन सिंह, राजू गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, जिला पार्षद गुणसागर पासवान, जदयू अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, गोविंद सिंह, अमरजीत सिंह, भगत सिंह, बिजेन्द्र राम, जीवन्छ गुप्ता, अशोक मेहता आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
