समकालीन अभियान में तीन हथियार बरामद, एक गिरफ्तार
समकालीन अभियान में तीन हथियार बरामद, एक गिरफ्तार
कटिहार एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए गए समकालीन अभियान के तहत अलग-अलग जगह से तीन हथियार बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. सहायक थाना पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर थाना क्षेत्र के ओटी पाड़ा से एक युवक को देसी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान चला रखी थी. वाहनों की तलाशी, वाहन चालक की तलाशी, संदिग्ध की तलाशी के साथ साथ छापेमारी अभियान भी जारी थी. इसी क्रम में सहायक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ओटी पाड़ा हनुमान मंदिर के समीप संदिग्ध की तलाशी के दौरान एक रिवाल्वर बरामद कर आरोपित विपुल राय पिता राजेंद्र राय, ललियाही वार्ड नंबर 12 निवासी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. दूसरी ओर समकालीन अभियान के तहत फलका थाना पुलिस ने मधेली के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया. जबकि बरारी थाना पुलिस ने छोटी भैंस दियारा से एक देसी कट्टा बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
