42 लीटर बियर के साथ तीन तस्कर धराया
42 लीटर बियर के साथ तीन तस्कर धराया
डंडखोरा स्थानीय पुलिस ने शनिवार को मुस्लिम टोला चौक के पास 42 लीटर बियर के साथ तीन शराब तस्करों को धर दबोचा है. थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीन लोग मुस्लिम टोला चौक के पास बैग लेकर खड़ा है. कटिहार जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहा है. सूचना मिलती ही पुलिस दलबल के साथ स्थल पर पहुंची. पुलिस की वाहन देखकर शराब तस्कर के द्वारा भागने का प्रयास किया गया. पर पुलिस बल के द्वारा शराब तस्कर को पकड़ लिया गया है और बैग की तलाशी लेने पर कैन बियर से भरा हुआ मिला. जिसे जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि शराब तस्कर कमलेश ग्वाला, लखपति ग्वाला, राजेश ग्वाला के द्वारा शराब की तस्करी की जा रही थी. सभी को मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
