किसान पुत्र सेना में लेफ्टिनेंट बने, भंडारतल में हुआ स्वागत

किसान पुत्र सेना में लेफ्टिनेंट बने, भंडारतल में हुआ स्वागत

By RAJKISHOR K | December 26, 2025 7:55 PM

बरारी प्रखंड के उत्तरी भंडारतल पंचायत के भंडारतल गांव के किसान सह गुरुद्वारा सचिव सरदार जसवीर सिंह के इकलौते ज्येष्ठ पुत्र सरदार अमृतपाल सिंह का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर गांव पहुंचते हीं माता मुखौ कौर सम्पतो कौर ट्रस्ट गुरुद्वारा में प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह व खालसा युवा दल ने श्रीसाहब व शिरोपा देकर लेफ्टिनेंट अमृतपाल सिंह, पिता जसवीर सिंह, माता अंजली कौर को शिरोपा देकर सम्मानित किया. संगतों ने भी लेफ्टिनेंट का जमकर स्वागत किया. लेफ्टिनेंट ने कहा देश सेवा सर्वोपरि है. प्रबंधक ने कहा कि गांव की मिट्टी का मान बढ़ाया है. मुखिया नवलकिशोर कौशिक ने भी परिवार को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है