वनवासी कल्याण आश्रम का मनाया स्थापना दिवस
वनवासी कल्याण आश्रम का मनाया स्थापना दिवस
कटिहार सदर प्रखंड कटिहार के दिघी कटिहार में स्थित शशि डालमिया बनवासी कल्याण बालिका छात्रावास में वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. जानकारी दी गयी कि वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना 26 दिसंबर 1952 को छत्तीसगढ़ के जशपुर को हुआ था. इस दिन वनयोगी बालासाहेब देश पांडे के जन्म दिवस भी है और पूरे देश में आज के दिन वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस मनाया जाता है. शशि डालमिया वनवासी कल्याण बालिका छात्रावास की अध्यक्ष छाया तिवारी की अध्यक्षता में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. छात्रावास की बालिकाओं के द्वारा गीत, संगीत, नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष निर्मल डालमिया, सचिव बबन झा, विकास सोरेन, अभिषेक तिवारी, रीतेश, मालती मूर्मु, पूजा, विभा मिश्रा, नीलू साह, सविता, सुमित, मीना डोकानियां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
