उधारी वापस मांगने गये युवक के साथ मारपीट का आरोप
उधारी वापस मांगने गये युवक के साथ मारपीट का आरोप
डंडखोरा स्थानीय थाना क्षेत्र से मारपीट का एक मामला सामने आया है. पैसे के लेन-देन को लेकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया है. मामला डंडखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरैली गांव का है. पीड़ित सुरेन कुमार ने गांव के ही दिलीप मंडल को करीब दो हजार रुपये उधार दिया था. सुरेन कुमार अपनी पत्नी के साथ बकाया पैसा मांगने दिलीप मंडल के घर पहुंचे. दिलीप मंडल और उनकी पत्नी जानकी देवी ने पैसे लौटाने से मना कर दिया और उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. आरोप लगाया दिलीप मंडल ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. पीड़ित की पत्नी के साथ भी मारपीट की गयी. साथ ही दिलीप मंडल व उनकी पत्नी की ओर से मोबाइल छीनने का प्रयास किया. दोनों मोबाइल टूट गया. मारपीट के दौरान मदन मंडल और राजकुमार मंडल भी मौके पर मौजूद थे. जिनके द्वारा पहले भी धमकी दिए जाने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद घायल सुरेन कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. पीड़ित सुरेन कुमार ने इस पूरे मामले को लेकर डंडखोरा थाना में लिखित आवेदन दिया है. थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष थाना में आवेदन दिया है. दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
