ई रिक्शा चोरी का पुलिस ने किया उद्वेदन, चार आरोपित गिरफ्तार
ई रिक्शा चोरी का पुलिस ने किया उद्वेदन, चार आरोपित गिरफ्तार
– चोरी की गयी ई रिक्शा व उसके पार्ट्स किया बरामद कटिहार डंडखोरा थाना क्षेत्र से हुई ई रिक्शा चोरी कांड का सफल उद्वेदन करते हुए पुलिस ने चार आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी का ई-रिक्शा व उसका पार्ट्स बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डंडखोरा थाना क्षेत्र के शकरपुरा निवासी लाडली खातून पति छोटू खान ने आवेदन दिया कि उसके घर के बाहर से 23 दिसंबर की रात खड़ी ई रिक्शा को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. उक्त आवेदन के आधार पर स्थानीय थाना में थाना कांड संख्या 146/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर डंडखोरा थानाध्यक्ष मामले की जांच में जुट गयी. घटना घटना सपा के संज्ञान में आते ही उनके निर्देश पर सदर एसडीपीओ अभिजीत सिंह के नेतृत्व में डंडखोरा थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को लेकर एक पुलिस टीम गठित किया गया. गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान व मां मानवीय सहयोग के आधार पर सतत छापेमारी की. घटना में संलिप्त कमर रजा उर्फ चांद पिता अहमद हुसैन भमरेली थाना डंडखोरा, सोनू राय उर्फ सिक्सर पिता सुबोध राय, रोहित कुमार पिता मनोज जायसवाल, नीतीश कुमार उर्फ कटकी पिता शिवप्रसाद साह सभी ड्राइवर टोला निवासी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित के घर से एक ई रिक्शा, 5 बैटरी, दो ई रिक्शा का पहिया, दो सीएनजी ऑटो बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोनू राय शिक्षा एवं नीतीश का अपराधिक इतिहास है. सोनू के विरुद्ध रेल थाना एवं नगर थाना में अपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि नीतीश के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट कटिहार ईस्ट में मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
