गुरुनानक गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया
गुरुनानक गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया
कोढ़ा प्रखंड के महेशवा, विशनपुर बहरखाल स्थित श्री गुरुनानक गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम विगत तीन वर्षों से इस गुरुद्वारे में आयोजित की जा रही है. शुरुआत वाहेगुरु दा खालसा, वाहेगुरु दी फतेह के जयघोष के साथ हुई. वातावरण श्रद्धा, देशभक्ति और वीरता की भावना से ओत-प्रोत हो गया. गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वीर बाल दिवस आने वाली पीढ़ियों को साहस, धर्म, राष्ट्रप्रेम और आत्मबलिदान की प्रेरणा देता है. भाजपा के कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही. सुमित गांधी झा भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कोलासी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, प्रमुख संजय मंडल, सरदार मंजीत सिंह, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह, सचिव सरदार दारा सिंह, सरदार सतनाम सिंह, कोषाध्यक्ष, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र रजक, अखिलेश यादव, सुमन चौधरी, राजकुमार महतो, रंजीत चौधरी, नवल जायसवाल, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
