फलका में तीन शराबियों को किया गया गिरफ्तार
फलका में तीन शराबियों को किया गया गिरफ्तार
फलका फलका पुलिस ने गश्ती के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में तीन शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सुमन ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि क्षेत्र के बाबुर्बन्ना चौक पर दो व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. पहुंचे तो देखे की दो व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. दलबल के सहयोग से पकड़ा और पूछताछ की. पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम विजय कुमार महतो बिंदटोली, हिकेंद्र यादव, बजराहा दियरा निवासी बताया. पूछताछ में दोनों व्यक्ति के मुंह से शराब पीने की की गंध आ रही थी. दोनों व्यक्ति का ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच के पश्चात शराब पीने की पुष्टि हुई है. गोपालपट्टी गांव से शराब पीने के आरोप में मंटू मंडल गोपालपट्टी निवासी को पकड़ा गया. तीनों आरोपियों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
