प्राथमिक विद्यालय मिनका में चोरी
प्राथमिक विद्यालय मिनका में चोरी
चोरी की घटना को लेकर एचएम ने थाना में आवेदन देकर की शिकायत डंडखोरा डंडखोरा थाना क्षेत्र के डंडखोरा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मिनका बेलडीहा से शुक्रवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने कार्यालय के पीछे खिड़की तोड़ अंदर प्रवेश करकार्यायल का सारा सामान तितर-वितर कर दिया. विद्यालय प्रधान मीना कुमारी व सहायक शिक्षक तौफीक अलम ने बताया कि जब सुबह के नौ बजे हम सभी शिक्षक एवं शिक्षिका निर्धारित समय से स्कूल पहुंचे तो पाया कि कार्यालय के अंदर सारा सामान सहित अलमारी को तोड़ कर सारा अभिलेख को तितर-वितर कर दिया था. कुछ विशेष कागजात गायब होने की संभावना जतायी जा रही है। सहायक शिक्षक तौफीक अलम ने बताया कि विभाग द्वारा आवंटित बच्चों का लर्निंग किट, कुछ कागजात, एमडीएम कैसबुक, मौसमी फल-अंडा पंजी सहित विद्यालय के भूमि का मूल केवला भी चोर लेकर चला गया है. अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. फिलहाल चोरी होने की सूचना को लेकर स्थानीय थाना डंडखोरा को एक लिखित आवेदन दिया गया है. ताकि जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई हो सके. कई ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है. कई बच्चे पढ़ लिख कर बड़े पद पर कार्यरत है और इस तरह का मामला होना समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण कहा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
