शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त होगी पुलिस अवर निरीक्षक पद की लिखित परीक्षा: डीएम
शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त होगी पुलिस अवर निरीक्षक पद की लिखित परीक्षा: डीएम
– परीक्षा संचालन को संबोधित अधिकारियों को दिया गया दिशा निर्देश कटिहार जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक के पद के लिए होनेवाली परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गयी. पुलिस अवर निरीक्षक पद पर रिक्तियों के लिए दो पालियों में होने वाली प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्वक वातावरण व कदाचार मुक्त आयोजित कराने को नोडल पदाधिकारी, जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक के साथ पुलिस पदाधिकारी आवश्यक निर्देश दिया गया. डीएम ने परीक्षा संचालन से सबंधित सभी पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक पूरी तत्परता एवं निष्ठा से कदाचार रहित परीक्षा संचालन कराने का निर्देश दिया. ताकि किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र पर कोई गड़बड़ी पैदा न हो एवं परीक्षा कदाचार रहित संपन्न हो सकें. परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ने सभी पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सभी महिला परक्षार्थियों का महिला कर्मियों द्वारा महिला पुलिस की उपस्थिति में फ्रिसकिंग की जाय तथा पुरुष अभियार्थियों को पुरूष कर्मियों के द्वारा अच्छी से फ्रिसकिंग कि जाय. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिन यातायात की सुगम व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस बल को तैनात कराने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिनांक 18-01-2026 तथा 21-01-2026 को दो पालियों में आयोजित की जायेगी. जिसमें 10 परीक्षा केंद्रों पर करीब 4032 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. आधा घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र हो जायेगा बंद इस अवसर पर सहायक परीक्षा संयोजक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से सभी केद्राधीक्षक एवं मजिस्ट्रेट को अवगत कराया गया कि किसी भी परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस, वाईटनर, ईरेजर एवं ब्लेड आदि सामाग्री पूर्णतः वर्जित है. किसी परीक्षार्थी को उक्त सामग्री लेकर परीक्षा केन्द्रो में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी जूते पहन के जायेंगे लेकिन वहां उपस्थित केन्द्राधीक्षक के निर्देशानुसार जूते उतार के पूरी जांच कराना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग समय प्रथम पाली के लिए 8:30 बजे पूर्वाह्न एवं द्वितीय पाली के लिए 1:00 बजे अपराह्न है. प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे से पूर्वाह्न से 12:00 तक मध्याह्न तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. किसी भी अभ्यर्थी को बिना फोटो पहचान-पत्र एवं बिना वैध ई-प्रवेश पत्र की किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व तक ही अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. अर्थात प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह्न एवं द्वितीय पाली के लिए 2:00 अपराह्न में परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वारा बंद कर दिया जायेगा. परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी व सुरक्षा बलों की तैनाती ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को शांतिपूर्वक वातावरण में कदाचार मुक्त आयोजित कराने के लिए नोडल अधिकारी, जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गयी है तथा सभी परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार एवं परीक्षा कक्षा में सभी प्रकार की गतिविधियों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन के साथ जैमर की व्यवस्था की गयी है. केंद्र के बाहर 200 मीटर के दायरे में बीएनएसएस के धारा 163 लागू रहेगा. परीक्षार्थी के लिए परीक्षा केंद्र में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा लिया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा, डीएसपी मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी तथा सभी केन्द्राधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
