इमरजेंसी वार्ड में लगा वाटर मशीन खराब, मरीज परेशान
इमरजेंसी वार्ड में लगा वाटर मशीन खराब, मरीज परेशान
कटिहार सदर अस्पताल में पीने के पानी के लिए ऐसे तो कई मशीन लगाये गये हैं. लेकिन सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल होने के साथ ही लगाये गये वहां पर पानी की मशीन कई महीनो से खराब पड़ी हुई है. इमरजेंसी वार्ड एक ऐसा स्थान है. मरीज से लेकर परिजनों तक की सबसे पहले नजर जाती है.पानी के लिए सभी आते हैं. लेकिन मशीन खराब रहने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ जाता है. ऐसे मे इमरजेंसी में कोई मरीज भारती होता है तो उन्हें तुरंत पानी तक नसीब नहीं होता है. उनके परिजन पानी की खोजबीन को लेकर इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर होते हैं. महीनों से इमरजेंसी में लगाये गये मशीन खराब पड़े हुए हैं. जिस पर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं जाता है. मरीज व परिजन के साथ-साथ सबसे ज्यादा परेशानी इमरजेंसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को उठानी पड़ती है. स्वास्थ्य कर्मी की माने तो महीनो से यह मशीन खराब पड़े हुए हैं. जिम्मेदार मशीन को ठीक कराने में रुचि ही नहीं दिखाते हैं. गर्म मौसम में सबसे ज्यादा पानी की दरकार होती है. कर्मियों की माने तो उन्हें पानी पीने के लिए दूसरे बिल्डिंग से पानी लाना पड़ता है. तब जाकर प्यास बुझती है. स्वास्थय कर्मियों ने बताया कि इमरजेंसी में रोज नये- नये मरीज आते है. मरीज और परिजन पानी के लिए मशीन खोलते है. लेकिन उन्हें यहां से पानी ही नहीं मिल पाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
