भैलागंज स्वास्थ केंद्र निर्माण में देरी से लोगों में आक्रोश
भैलागंज स्वास्थ केंद्र निर्माण में देरी से लोगों में आक्रोश
बलिया बेलौन मधाइपुर पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैलागंज का टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के तीन माह बाद भी कार्य शुरू नहीं होने से मुखिया असरार अहमद ने ग्रामीणों के साथ विरोध व्यक्त किया. एक करोड़ 18 लाख, 91 हजार 709 से स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना है. कहा की शीघ्र निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने में विवश होगा. युवा जदयू के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सलाउद्दीन ने बताया की जदयू के एमएलसी अफाक आलम खान ने इस मुद्दा को विधानसभा सत्र में उठाये जाने एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उक्त उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराने की मांग किये जाने पर भवन निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए राशि जारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
