जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य का निधन बड़ी क्षति : जिलाध्यक्ष

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य रहे न्यू मार्केट निवासी महबूब आलम का गुरुवार को असामयिक निधन हो गया.

By RAJKISHOR K | May 2, 2025 7:02 PM

कटिहार. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य रहे न्यू मार्केट निवासी महबूब आलम का गुरुवार को असामयिक निधन हो गया. निधन पर जिला कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के आवासीय कार्यालय परिसर में उनकी अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में दिवंगत महबूब आलम के तस्वीर पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया व आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि दिवंगत महबूब आलम के निधन से जिला कांग्रेस कमेटी को बड़ी क्षति हुई है. इसकी पूर्ति नहीं की जा सकती हैं. व्यक्तिगत रूप से मैंने एक अच्छे अभिभावक और मार्गदर्शन को खो दिया. ईश्वर से प्रार्थना है कि ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें. मौके पर मनिहारी मुख्य पार्षद सह युवा राजद के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव, संजय सिंह, गुलाम शाहिद, नाजिर हुसैन, सिकंदर मंडल, अरुण यादव, अवधेश मंडल, मन्नी पासवान, इश्तियाक आलम, साबिर अंसारी, सिमरनजीत सिंह, एडवोकेट हसन, प्रीतम चक्रवर्ती, चंद्र भूषण सिंह, फिरोज, जहांगीर, प्रो मनोज यादव, साजिद खान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है