संस्कृति सम्मेलन में भारत की विविधताओं पर चर्चा
संस्कृति सम्मेलन में भारत की विविधताओं पर चर्चा
कटिहार संस्कृति उत्सव के दूसरे दिन स्वदेशी मेला के मंच पर संस्कृति सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम में भारत में जन्मे सभी मतपंथ के प्रमुख उपस्थित होकर अपने अपने सम्बोधन में सर्वपंथ सम्भाव के उद्घोष से उपस्थित सज्जनों को अवगत कराते हुए भारत माता की जयकारा लगाया. मंच संचालन करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक विनय भूषण ने सबसे पहले भारत सेवाश्रम संघ के धर्म प्रचारक पुज्य स्वामी तत्वज्ञानानंद जी महराज को मंचासीन कराया. स्वामी निरंजनानंद महराज, निरंकारी मिशन के ब्रजेश कुमार झा, आनंद मार्ग के एसके भारती एवं ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन सुनिता को मंचासीन कराया. मंचासीन होते हुए पंथ प्रमूखो ने एक स्वर में भारत माता की जय का उद्घोष कराया. फिर हनुमान चालीसा पाठ सामुहिक रूप से भारत माता पूजन, आरती और स्वदेशी अपनाने का संकल्प कराते हुए प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ. सत्यनारायण, अवधेश, महेन्द्र, जयप्रकाश बारीक, महेश,बीयर, नंदकिशोर, योगेश, डीपी राय, नहा, पूजा, प्रभा, रिया राउत, बबीता मिश्रा,विभा झा, इन्द्रजीत सिंह, दयाशंकर राय, अरुण कुमार चौधरी, स्वराज पाल आदि सभी कार्यकर्ता जुटे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
