समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नौ फरवरी को आयेंगे कटिहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से राज्य के विभिन्न जिलों में समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे
कटिहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से राज्य के विभिन्न जिलों में समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री समृद्धि यात्रा के दौरान कटिहार जिले में नौ फरवरी को आएंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने इस आशय से संबंधित एक दिशा निर्देश जारी किया है. विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ-साथ जिला पदाधिकारी को भी पत्र लिखकर मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा की तैयारी को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की जिलावार ””समृद्धि यात्रा के दौरान कई कार्यक्रम किये जायेंगे. पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा एवं सात निश्चय से संबंधित योजनाओं तथा जिले की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे. साथ ही जिले की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व कार्यारंभ करेंगे. समृद्धि यात्रा के दौरान जन संवाद कार्यक्रम भी आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे. इन्हीं प्रस्तावित कार्यक्रमों को केंद्र में रखकर संबंधित अधिकारियों को उसकी तैयारी करने के लिए निर्देशित किया गया है. संबंधित जिला पदाधिकारी इस कार्यक्रम को लेकर ससमय सभी आवश्यक तैयारीसुनिश्चित करेंगे. पत्र में यह भी कहा गया है कि योजनाओं के स्थल निरीक्षण के समय संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव उपस्थित रहेंगे. समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक तथा निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव उपस्थित रहेंगे. विभागीय स्तर पर पत्र जारी होने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गयी है. समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कहां जाएंगे. इसको लेकर मंथन चल रही है. साथ ही जगह चिन्हित करने को लेकर भी तैयारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
