पीर मजार पर सलाना उर्स 24 अप्रैल को होगा
पीर मजार पर सलाना उर्स 24 अप्रैल को होगा
– मनिहारी एसडीएम ने तैयारियों का लिया जायजा मनिहारी हजरत जीतन साह के पीर मजार पर सलाना उर्स 24 अप्रैल को होगा. उर्स कमेटी व मजार कमेटी की ओर से तैयारी की जा रही है. मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन खान के साथ पीर मजार का निरीक्षण किया. मजार खादिम मंजर शफी से तैयारी के बारे में जानकारी लिया. नगर पंचायत की ओर से हाई स्कूल मैदान से पानी निकाला जायेगा. एसडीएम ने कहा कि उर्स के दिन सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होंगे. मजार खादिम मंजर शफी ने बताया कि 24 अप्रैल को उर्स का आयोजन होगा. उर्स के दिन सभी धर्म के लोग काफी संख्या में लोग मजार पर चादरपोशी के लिए आते है. कव्लाली का भी आयोजन होगा. उत्तर प्रदेश से कव्लाल कैफ खान, जैबा रानी पहुंचेगी. नगर पार्षद ओम गुप्ता, गुलाब चौधरी, कमेटी अध्यक्ष मुस्ताक हुसैन, मेला प्रभारी आलमगीर, शोहराब उर्फ शेरू, रजी इमाम, जावेद, अंशार, आरजू, नगर पंचायत जेई रिजवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
