बस की चपेट में आकर छात्र गंभीर रूप से घायल, पूर्णिया रेफर

बस की चपेट में आकर छात्र गंभीर रूप से घायल, पूर्णिया रेफर

By RAJKISHOR K | March 27, 2025 6:51 PM

कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत के मछली पट्टी के पास एनएच 31 पर गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में बीए पार्ट वन का एग्जाम देकर लौट रहे छात्र अनवर आलम (18) को एक तेज रफ्तार बस ने चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया. अनवर आलम, जो मूसापुर गांव के निवासी है. भागलपुर से परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे थे. गेड़ाबाड़ी बाजार में बस से उतरते ही चालक ने लापरवाही से वाहन आगे बढ़ा दिया. जिससे अनवर बस के नीचे आ गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ने उन्हें कुछ दूर तक घसीटा. जिससे उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बस को रोका और अनवर को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. हालांकि, प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताते हुए उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया. हादसे के तुरंत बाद बस चालक व उपचालक मौके से फरार हो गये. जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया. हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये. प्रशासन से दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन लापरवाह चालकों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है