शिक्षा सत्र की बेहतर शुरुआत, छात्रों में बांटे बैग व छह कॉपियां
शिक्षा सत्र की बेहतर शुरुआत, छात्रों में बांटे बैग व छह कॉपियां
कोढ़ा राज्य की उच्च माध्यमिक विद्यालय कोढा में छात्र- छात्राओं के बीच बैग व कॉपी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. विद्यालय परिसर में हुए इस औपचारिक वितरण समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों को नए सत्र में आवश्यक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना तथा उन्हें पढ़ाई के प्रति और अधिक प्रेरित करना था. कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को क्रमवार बुलाकर स्कूल बैग और छह-छह रजिस्टर प्रदान किये गये. सामग्री प्राप्त कर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे. वातावरण उत्साहपूर्ण हो गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य ने की. प्राचार्य कृष्ण कुमार ने कहा कि सरकार एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा समय–समय पर की जाने वाली ऐसी पहलें शिक्षा को सुदृढ़ बनाती हैं. छात्र–छात्राओं में अध्ययन के प्रति सकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं. उन्होंने बच्चों को मेहनत और लगन से पढ़ाई कर भविष्य संवारे जाने की प्रेरणा दी. मौके पर विद्यालय शिक्षक अजय कुमार यादव, धीरेन्द्र कुमार सिंह, अवधेश कुमार, राजकुमार, सुमन कुमार मंडल, राकेश यादव सहित अन्य शिक्षकों की सक्रिय उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
