निर्धारित दर से अधिक दामों पर उर्वरक बिक्री पर होगी कार्रवाई: बीएओ
निर्धारित दर से अधिक दामों पर उर्वरक बिक्री पर होगी कार्रवाई: बीएओ
डंडखोरा स्थानीय किसान भवन के सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शुभम कुमार यादव ने किया. बीएओ शिवानी गुप्ता, जदयू के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह विधायक प्रतिनिधि रमेश कुमार मंडल, पैक्स अध्यक्ष हीरालाल साह, राम प्रसाद महतो, कृषक सूचना सलाहकार के अध्यक्ष सच्चिदानंद मंडल, प्रखंड क्षेत्र के खुदरा एवं थोक उर्वरक विक्रेता तथा विभागीय कर्मी मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक का संचालन नोडल कृषि समन्वयक अभिनंदन कुमार झा ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि रबी का मौसम चल रहा है. किसानों को उर्वरक की ज्यादा जरूरत होती है. सभी विक्रेता सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक का बिक्री करेंगे. कहीं से भी निर्धारित दर से अधिक रुपए लेने की शिकायत आयेगी तो वैसे उर्वरक विक्रेताओं पर कार्रवाई की जायेगी. दुकान में लगे मूल्य तालिकाओं को अपडेट रखना है. विक्रेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि स्टॉक पंजी, वितरण पंजी अद्यतन रहना चाहिए. वितरण पंजी में किसानों का पूर्ण विवरण होना अनिवार्य है. आधार नंबर, मोबाइल नंबर के साथ-साथ किसानों द्वारा प्राप्त की गयी उर्वरक की मात्रा को भी साफ-साफ अंकित करना है. विधायक प्रतिनिधि रमेश कुमार मंडल ने कहा कि सरकार किसानों के लिए काम कर रही है. सभी उर्वरक विक्रेता सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को उर्वरक की बिक्री करेंगे. बैठक में सभी विक्रेताओं को दुकान के सामने दीवाल पर पीले रंग का बोर्ड बनाना है. उपलब्ध उर्वरक का स्टॉक तथा बिक्री मूल्य के साथ-साथ बीएओ, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों का नाम एवं मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से लिखा रहना चाहिए. सहायक तकनीकी प्रबंधक सुभाष कुमार झा, जदयू के पंचायत अध्यक्ष राजाराम साह, उर्वरक विक्रेता प्रमोद कुमार साह, नवीन कुमार, मुकेश कुमार कुशवाहा, विकास साह, धर्मेंद्र उरांव, विद्यानंद साह, रोहित मंडल, प्रदीप कुमार पोद्दार, किसान सलाहकार शाहनवाज अहमद, तनवीर आलम, अमित कुमार, कार्यपालक सहायक चंदन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
