धान चोरी करते चोर धराया, पुलिस के हवाले

धान चोरी करते चोर धराया, पुलिस के हवाले

By RAJKISHOR K | December 10, 2025 7:04 PM

फलका फलका थाना क्षेत्र के पीरमोकाम पंचायत में धान चोरी करते एक चोर को किसान ने रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में किसान ने थाना में आवेदन देकर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित सफीक अंसारी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे घर में खाना खाकर दरवाजे पर आ पहुंचा. तभी देखा कि गांव के ही एक युवक दरवाजे पर रखा धान की बोरी चोरी कर भाग रहा था. मेरे द्वारा हल्ला करने पर घर का सभी सदस्य जग गये और आरोपित को चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया. पुलिस को सूचना दिये तथा सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने आरोपित सहित चोरी कर रहे चोर धान की बोरी सहित सुपुर्द कर दिया. मामले में थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर,आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है