स्नातक प्रथम सेमेस्टर पंजीयन में नये नियमों व निर्देशें से छात्र परेशान
स्नातक प्रथम सेमेस्टर पंजीयन में नये नियमों व निर्देशें से छात्र परेशान
– कभी माइग्रेशन कभी शपथ पत्र मांगने से छात्रों के बीच ऊहापोह कटिहार स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में चल रहे पंजीयन कार्य में विवि की ओर से नये- नये निर्देश से छात्र परेशान हैं. पीयू में पढाई कर रहे किसी कारणवश गेप हो जाने की वजह से कभी माइग्रेशन की मांग तो कभी शपथ पत्र भरकर मांगने से छात्रों के बीच ऊहापोह की स्थिति है. नये- नये निर्देशें से कॉलेज प्रबंधन भी परेशान है. कोई ठोस निर्देश एक ही बार नहीं दिये जाने से बार-बार कॉलेज प्रबंधन व छात्र- छात्राओं के बीच तू- तू, मैं- मैं की स्थिति बन जा रही है. साथ ही पंजीयन कार्य से कई छात्र वंचित हो रहे हैं. बुधवार को एमजेएम महिला कॉलेज में पंजीयन को लेकर छात्राओं की भीड़ लगी रही है. देरशाम तक छात्राएं परेशान रही. इसकी शिकायत पर प्रांत सह मंत्री विनय कुमार सिंह, अभाविप के विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह, प्रणव यादव, हैदर, शिवम यादव, आदर्श मंडल, दीपक यादव समेत कई कार्यकताओं ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन के साथ उपकुलसचिव पंजीयन पीयू से अवगत कराया.उनलोगों ने बताया कि एक दिन पूर्व केबी झा कॉलेज में भी कई छात्र- छात्राओं जो पीयू से पढाई कर रहे थे. लेकिन किसी कारणवश बीच में छूट जाने की वजह से उनलोगों से माइग्रेशन की मांग की जा रही थी. साथ नहीं दिये जाने की स्थिति में शपथ पत्र की मांग की गयी. ऐसे में छात्र- छात्राएं इतनी जल्दी में दोनों चीज उपलब्ध कराने में परेशान हो जाते हैं. दो दिन डीएस कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी को दिया गया प्रशिक्षण अभाविप के विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह की माने तो दो दिन डीएस कॉलेज के कर्मचारी व शिक्षक को पंजीयन कार्य को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें सही सही पंजीयन फॉर्म भरने, हुई गलती को कैसे सुधार करना, मोबाइल नम्बर सुधार करना सहित कई तरह की जानकारी उपलब्ध कराया गया. प्रशिक्षण के बाद भी कई छात्र- छात्राओं का मोबाइल नम्बर पर ओटीपी नहीं आने से चक्कर लगाना पड रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
