वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से किया गया पथराव, 21 दिनों में यह चौथी घटना, बदमाशी या फिर कुछ और है प्लान ?

Vande Bharat Express: बिहार के कटिहार जिले और पं. बंगाल की सीमा पर एक बार फिर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की सूचना है. पथराव में कोच के एक बोगी का कांच क्षतिग्रस्त हो गया है. बता दें कि महज 21 दिनों के अंदर ट्रेन पर पथराव की यह चौथी घटना है.

By Saurav kumar | January 21, 2023 10:26 AM

कटिहार: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर कटिहार जिले में एक बार फिर से पथराव की घटना सामने आयी है. यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही थी. पथराव में ट्रेन की C-6 बोगी के खिड़की का कांच बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना में कोच में बैठे यात्री बाल-बाल बच गये. जानकारी के मुताबिक ट्रेन पर पथराव कटिहार स्टेशन से आगे तेलता और पं. बंगाल के दालकोला स्टेशन के बीच हुई है. जो बिहार के बलरामपुर थाना क्षेत्र में आता है.

इससे पहले भी हुआ था पथराव

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया हो. इसी रूट पर ट्रेन परिचालन के महज 21 दिन हुए हैं और यह चौथी बार पथराव की घटना है. घटना के बाद से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्री थोड़ा सहमे हुए हैं. हालांकि रेलवे प्रशासन ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

मामले की छानबीन में जुटी आरपीएफ की स्पेशल टीम

वंदे भारत पर पथराव की पुष्टि आरपीएफ के वरीय सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि दोलकोला आरपीएफ पोस्ट के अंतर्गत बीते 20 जनवरी को बिहार के तेलता स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22302 पर डाउन पर पथराव की सूचना मिली थी. घटना लगभग 4 बजकर 51 मिनट पर हुई थी. घटनास्थल कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र में आता है. पथराव के चलते कोच संखअया सी-6 की दाहिनी और की खिड़की का शीशा टूट गया था. फिलाहल आरपीएफ की स्पेशल टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

आरपीएफ ने एसपी से सहयोग की अपील की

वंदे भारत पर पथराव को लेकर आरपीएफ के वरीय सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह ने कटिहार जिले के एसपी जितेंद्र कुमार से फोन पर बात भी की है. कमल सिंह ने जिला पुलिस कप्तान से मामले को लेकर सहयोग करने की अपील की है.

सख्त कार्रवाई की जाएगी

आरपीएफ ने बताया कि ट्रेन के हावड़ा पहुंचने पर सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी. रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी कमल सिंह ने कहा कि जांच के बाद किसी भी हाल में एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले आरोपियों को नहीं छोड़ा जाएगा. आरोपियों को हर हाल में सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. ताकि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो.

वंदे भारत पर नहीं रुक रहा पथराव

बात दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस देश में अब तक की सबसे तेज दौड़ने वाली हाई स्पीड ट्रेन है. वंदे भारत एक्सप्रेस पर देश के कई राज्यों में पथराव की घटना सामने आ चुकी है. हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत का बीते माह ही पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. अब तक इस ट्रेन पर चौथी पर पथराव की घटना सामने आ चुकी है.

Next Article

Exit mobile version