मनिहारी घाट पर माघी पूर्णिमा पर 31 जनवरी से होगा महारुद्र यज्ञ
मनिहारी घाट पर माघी पूर्णिमा पर 31 जनवरी से होगा महारुद्र यज्ञ
मनिहारी गंगा घाट पर माघी पूर्णिमा के मौके पर महारूद्र यज्ञ 31 जनवरी से होगा. महारूद्र यज्ञ 31 जनवरी से चार फरवरी तक होगा. प्रतिमा विसर्जन 5 फरवरी को होगा. एसएसएसएम विद्यालय में यज्ञ को लेकर बैठक हुई. यज्ञ कमेटी अध्यक्ष सहदेव यादव, सचिव प्रमोद झा, कोषाध्यक्ष पंकज यादव, मेला प्रभारी प्रभात चौधरी को बनाया गया. यज्ञ कमेटी अध्यक्ष सहदेव यादव ने कहा कि कमेटी का विस्तार किया जायेगा. माघी पूर्णिमा एक फरवरी को है. गंगा घाट पर दूर- दूर से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते है. गंगा स्नान कर यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना करते है. मौके पर अधिवक्ता प्रदुमण ओझा, अंगद ठाकुर, गुड्डु यादव, विरेन्द्र झा उर्फ बिल्टू झा, सुशील यादव, अरूण यादव, जयप्रकाश मंडल, मुकेश यादव, संजीव देव, धर्मराज यादव, दिलीप पासवान, अनुज पासवान, दुष्यंत चौधरी, पुरूषोत्तम यादव, केशव यादव, धर्मराज यादव, मुकेश कुमार, आदित्य गुप्ता, करण मानश, अंशु आचार्य, पप्पू ठाकुर, मनोज ठाकुर, नीरज मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
