स्नेहलता द्विवेदी शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित

शिक्षिका स्नेहलता द्विवेदी को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान व शिक्षा में नवाचार के उपयोग को लेकर टीचर फ्यूचर मेकर बिहार के द्वारा सम्मानित किया गया.

By RAJKISHOR K | December 16, 2025 7:20 PM

कटिहार. बिहार विधान परिषद के सभागार में उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय शरीफगंज कटिहार की शिक्षिका स्नेहलता द्विवेदी को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान व शिक्षा में नवाचार के उपयोग को लेकर टीचर फ्यूचर मेकर बिहार के द्वारा सम्मानित किया गया. द्विवेदी को पटना में कई गणमान्य की उपस्थिति में विधान सभा के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और गणित के विख्यात विद्वान आचार्य प्रो केसी सिन्हा ने सर्टिफिकेट, प्रतीक चिन्ह , मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया. द्विवेदी ने बताया कि आज के इस सम्मान से उन्हें बेहतर कार्य करते रहने की प्रेरणा मिलती है. इसके लिए उन्होंने अपने छात्रों, प्रधानाध्यापक, सहपाठियों के सहयोग व सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है