एनएच 31 बसगढ़ा चौक पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
थाना क्षेत्र के बसगढ़ा चौक के समीप एनएच-31 किनारे एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी
प्रतिनिधि, कोढ़ा थाना क्षेत्र के बसगढ़ा चौक के समीप एनएच-31 किनारे एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मंगलवार सुबह सड़क किनारे शव देखे जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना कोढ़ा थाना को दी. सूचना मिलते ही कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की. लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के बाद उसे अंत्यपरीक्षण के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए शव को 72 घंटे तक कोढ़ा थाना परिसर में सुरक्षित रखा जायेगा. ताकि यदि कोई परिजन या परिचित पहचान कर सके. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला हत्या का है. दुर्घटना का या किसी अन्य कारण से मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. घटना के बाद बसगढ़ा चौक और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे इस तरह शव मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी मृतक के संबंध में कोई जानकारी हो तो तुरंत कोढ़ा थाना को सूचित करें. पुलिस का कहना है कि पहचान के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी और पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
