profilePicture

झऊवाकोल बरंडी बांध अतिक्रमण मामले में एसडीएम व विधायक ने लिया जायजा

कहा, बांध से अतिक्रमण करें खाली

By RAJKISHOR K | May 13, 2025 9:04 PM
झऊवाकोल बरंडी बांध अतिक्रमण मामले में एसडीएम व विधायक ने लिया जायजा

प्रतिनिधि, बरारी प्रखंड के गुरुमेला पंचायत में साढ़े पांच करोड़ की लागत से बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल काढ़ागोला की ओर से झउवाकोल बरंडी बांध पर कार्य होना है. यहां वर्षों से बसे विस्थापित परिवार रह रहे हैं. बांध को बनाने के लिए अतिक्रमण खाली करने के निर्देश के बावजूद वे इसे खाली नहीं कर रहे हैं. इधर सैकड़ों परिवार प्रशासन की ओर से मामले में लगातार मिल रही चेतावनी से परेशान हैं. मगलवार को विधायक विजय सिंह निषाद एवं एसडीएम आलोकचंद्र चौधरी झउवाकोल बरंडी बांध पर बसे विस्थापित परिवार से मिलकर उनकी समस्या सुनी. उन्हें बांध से अतिक्रमण खाली करने को कहा ताकि बाढ़ से पूर्व बांध की मजबूती व ऊंचीकरण कार्य पूरा किया जा सके. वहीं विस्थापितों ने आग्रह किया कि बांध के नीचे व खेत के उपर बांध की अर्जित भूमि पर तत्काल रहने दिया. जब सरकार वास की जमीन देगी. हम सभी लोग चले जायेंगे. इस पर किसान ने विस्थापित परिवार को अपनी जमीन के सामने बांध के नीचे बसने का विरोध किया तो एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि जो कोई भी सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करेगा, तो विधि सम्मत कार्रवाई होगी. वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल काढागोला के अधिकारी बांध की जमीन की नापी कर चिन्हित नहीं कर रहे और विवाद बढ़ा रहे हैं. जब बांध की अर्जित जमीन नापी कर चिन्हित होगी तो उसपर निर्माण कार्य कराना एवं अतिक्रमण को हटाना आसान हो जायेगा. विधायक ने भी सभी को मिलकर बांध निर्माण में सहयोग करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article