बिहार के इस जिले में 6 जनवरी तक स्कूल बंद, DM का बड़ा फैसला

School Closed in Katihar: कटिहार में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा पांच तक की पढ़ाई पर 6 जनवरी तक रोक लगा दी है. छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

By Paritosh Shahi | January 3, 2026 8:12 PM

School Closed in Katihar: कटिहार जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिलाधिकारी (DM) आशुतोष द्विवेदी ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा पांचवीं तक की पढ़ाई पर रोक लगा दी है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.

आदेश में क्या बताया गया

डीएम के आदेश में बताया गया कि जिले में भयंकर ठंड और लगातार कम तापमान के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. आदेश के तहत कटिहार जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा पांच तक की शैक्षणिक गतिविधियां 6 जनवरी तक बंद रहेंगी.

कक्षा छह से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई पूरी तरह बंद नहीं की गई है. इन कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक किया जा सकेगा. इससे पहले या बाद में किसी भी तरह की एजुकेशनल एक्टिविटी नहीं होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

नया समय तय करने का आदेश

आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों को गर्म भोजन देने के लिए दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक खोला जाएगा. जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे आदेश के अनुसार अपनी एजुकेशनल एक्टिविटी का नया समय तय करें. यह आदेश केवल पढ़ाई से जुड़ी गतिविधियों पर लागू होगा. स्कूल और संस्थानों के अन्य प्रशासनिक काम सामान्य रूप से चलते रहेंगे.

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए चलने वाली विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से बाहर रहेंगी. यानी इन परीक्षाओं से जुड़े कार्यक्रम पहले की तरह जारी रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 6, 7, 8 और 9 जनवरी को चलेगा महाअभियान, लाखों किसानों को होगा लाभ

बिहार के लोग अगले 48 से 72 घंटे तक रहें सतर्क, कोल्ड-डे को लेकर चेतावनी, एडवाइजरी जारी