एससी, एसटी आयोग के सदस्य तल्लु वासकी को मोबाइल पर मिली धमकी

एससी, एसटी आयोग के सदस्य तल्लु वासकी को मोबाइल पर मिली धमकी

By RAJKISHOR K | December 4, 2025 7:54 PM

फोटो 27 कैप्शन- तल्लु वासकी एसटी आयोग सदस्य मनिहारी एससी, एसटी आयोग के सदस्य तल्लु वासकी को मोबाइल पर धमकी मिली है. आयोग के सदस्य तल्लु वासकी ने गुरुवार को बताया कि आज ही मेरे मोबाइल पर काॅल आया. फोन करने वाले ने कहा कि मेरे व्यक्ति का जमीन संबंधित कार्य कर देना नहीं तो जान से मार देंगे. दूसरे पक्ष की पैरवी मत करो. कहा, तुमको हम 10 से 15 मोटरसाइकिल से खोज रहे थे लेकिन तुम हमलोगों को देखकर कहीं छुप गया. श्री वासकी ने कहा कि फोन करने वाले ने के बारे में जब पता लगाया तो पता चला कि शेख छोटू रसूलपुर प्रखंड मनिहारी का रहने वाला है. श्री वासकी ने कहा कि भविष्य में मेरे ऊपर कभी भी जानलेवा हमला या जान से मारने की घटना हो सकती है. कहा, इस मामले को लेकर कटिहार एसपी से बातचीत कर सूचना दी है. थानाध्यक्ष को भी दूरभाष के माध्यम से सूचना दी है. थानाध्यक्ष ने छापेमारी भी की. श्री वासकी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अनुसूचित जनजाति आयोग कमेटी गठित कर घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि सूचना पर तुरंत आरोपित के घर पर छापेमारी की गयी. घर पर नहीं मिला है. मामले की जांच करते हुए आगे कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है