शहर के वार्ड 21 में अतिक्रमण के विवाद में ठप है सड़क निर्माण कार्य
शहर के वार्ड 21 में अतिक्रमण के विवाद में ठप है सड़क निर्माण कार्य
– बीच सड़क पर बनी झोपड़ी को हटाने में विफल है निगम प्रशासन – वार्ड पार्षद को शिकायत का नहीं हो रहा असर टोलेवासी हैं परेशान कटिहार नगर निगम प्रशासन की इच्छाशक्ति की कमी व नगर सरकार की अनदेखी के कारण इन दिनों अतिक्रमण का विवाद सुलझने के बजाये उलझते जा रहा है. कई जगहों पर अतिक्रमणकारी इस कदर हावी हैं कि नगर निगम के अभियंताओं के निरीक्षण के बाद भी जमे हुए हैं. जिसका कारण है कि विकास कार्य के रास्ते रोड़ा बना हुआ है. इसी तरह का एक मामला वार्ड नम्बर 21 के सन ऑफ इंडिया क्लब कॉलोनी नम्बर दो की है. जहां सुखदेव चौधरी के घर से अंशु सिंह के घर तक पेभर ब्लॉक एवं ढक्कन सहित नाला निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया. कार्य भी शुरू किया गया. करीब चार माह बीतने के बाद भी पूरा नहीं होने से मोहल्ले के लोग परेशान हैं. मोहल्ले के लोगों में रवि सिंह, मुकेश चौधरी, सोनू गुप्ता, निशांत शर्मा समेत अन्य का कहना है कि काफी मान मनौव्वल व परिश्रम के बाद उक्त सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्कालीन मंत्री जिवेश कुमार, जिले के प्रभारी मंत्री तत्कालीन नीरज कुमार सिंह, मेयर उषा देवी अग्रवाल, अति विशिष्ट अतिथि सांसद तारिक अनवर, विधायक तारिकशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल, मेयर मंजूर खान एवं वार्ड पार्षद ज्ञानती देवी ने 25 अगस्त 2025 को शिलान्यास किया. जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति राशि 24 लाख 89 हजार 500 रूपये निर्धारित है. कार्य शुरू जरूर हुआ लेकिन सुखदेव चौधरी के घर के निकट सड़क की जमीन पर झोपडी बना लिये जाने की वजह से अब तक कार्य ठप है. लाख कहने के बाद भी निगम झोपड़ी हटाने में विफल साबित हो रहा है. जिसकी वजह से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मामला संज्ञान में है शीघ्र समस्या को किया जायेगा दूर मामला संज्ञान में आया है. सुखदेव चौधरी के घर के निकट सड़क की जमीन पर झोपड़ी बना लिया गया है. जिससे सड़क कार्य रूका हुआ है. एकाध दो दिनों में इसे गंभीरता से लेते हुए समस्या को दूर करा निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा. मंजूर खान, उपमेयर, कटिहार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
