राष्ट्रीय महासचिव मनोनित हुए राजीव जायसवाल के कटिहार पहुंचने पर किया स्वागत

राष्ट्रीय महासचिव मनोनित हुए राजीव जायसवाल के कटिहार पहुंचने पर किया स्वागत

By RAJKISHOR K | June 27, 2025 7:53 PM

कटिहार राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनोनित हुए राजीव जायसवाल के कटिहार आगमन पर शुक्रवार को पार्टी नेता व कार्यकर्ता और समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. पार्टी की इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर राजीव जायसवाल का कटिहार स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता, कलवार समाज के लोगों ने फूल बुके माला पहनाकर उनका कटिहार आगमन में उनका जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया. नव मनोनीत रालोमो के राष्ट्रीय महासचिव राजीव जायसवाल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उनके उम्मीद पर खड़ा उत्तरूंगा. पार्टी की मजबूती और उन्हें और धारदार बनाना ही मेरा सर्वप्रथम लक्ष्य रहेगा. पूरे सीमांचल में पार्टी की मजबूती को लेकर बड़ा अभियान चलाया जायेगा. इस अवसर पर प्रदेश सचिव पिंकू कुमार, पार्टी के जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद, दयानंद कुशवाह, सुबोध कुशवाहा, विमल साह, गौतम ठाकुर, समीर दास, डॉ मनोज कुमार चौधरी, डॉ राजेश कुमार भगत, रवि प्रकाश चौधरी, रंजीत कु जायसवाल, मनीष कुमार चौधरी, राज कु जायसवाल, धर्मनाथ चौधरी, चंद्रशेखर जायसवाल, राजेश कु जायसवाल, संजीव कु जायसवाल, प्रवीण कु जायसवाल, अर्जुन भगत, मनोज जायसवाल, जितेन्द्र कु जायसवाल, प्रणव कुमार प्रेम, अभिषेक कु चौधरी, अमित कुमार प्रवीण, उमाकांत कुशवाहा, राजू श्रीवास्तव, बटुक चौहान, लक्ष्मण कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है