रेलवे ने प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में चलाया विशेष चेकिंग अभियान

रेलवे ने प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में चलाया विशेष चेकिंग अभियान

By RAJKISHOR K | April 23, 2025 8:12 PM

कटिहार ट्रेनों में रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर कटिहार आरपीएफ कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ में स्पेशल ड्राइव चलाया. इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के सामानों की गहनता से तलाशी ली गयी. कटिहार से खुलने वाली तथा लंबी दूरी की कई ट्रेनों की तलाशी ली गयी. ट्रेन के कोच में सवार सफर कर रहे संदेहास्पद यात्रियों के बैग खोलकर आरपीएफ ने तलाशी ली. इस स्पेशल ड्राइव में डॉग स्क्वायड की भी सहायता ली गयी. डॉग की मदद से ट्रेन एवं प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों की तलाशी ली गयी. हालांकि इस दौरान आरपीएफ के हाथ कोई खास सफलता नहीं लगी, लेकिन आरपीएफ के इस कार्रवाई से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था काफी दुरुस्त दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है