एजी बाजार पुरानी हाट से धर्मशाला तक बन रही सड़क पर उठे सवाल

एजी बाजार पुरानी हाट से धर्मशाला तक बन रही सड़क पर उठे सवाल

By RAJKISHOR K | December 8, 2025 6:45 PM

– लगाये गये बोर्ड में कार्य प्रारंभ तिथ 30 सितम्बर 2024 व कार्य समाप्ति 29 मई 2025 दर्शाया है कुरसेला मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत एनएच 31 से पुरानी हाट भाया एजी बाजार धर्मशाला तक बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण पर सवाल उठ रहा है. सड़क निर्माण के दर्शाये गये जगह के बजाय पुरानी हाट से पथ का कार्य किया जा रहा है. गुणवता पूर्ण सड़क निर्माण की अनदेखी करने की बातें सामने आ रही है. निर्माण कार्य प्रारम्भ और कार्य समाप्त करने की तिथि को दरकिनार करने की बात सामने आयी है. सड़क निर्माण के लिये लगाये गये बोर्ड में निर्माण कार्य प्रारम्भ करने का तिथि 30 सितम्बर 2024 और कार्य समाप्ति 29 मई 2025 दर्शाया गया है. वर्तमान में कार्य समाप्ति तिथि से सात माह के बाद सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. आनन- फानन में सड़क बनाने का कार्य से पथ की गुणवत्ता दोषपूर्ण होने की आशंका बनी हुई है. पूर्व से बने मजबूत सड़क पर पीसीसी ढलाई का कार्य किया जा रहा है. पथ निर्माण के लिए लगाये गये बोर्ड में सड़क की लम्बाई 0.450 किमी दर्शाया गया है. निर्माण कार्य पर खर्च होने वाला प्राक्लित राशि 32.278 लाख अंकित किया गया है. पांच वर्ष का अनुरक्षण की राशि 2.759 लाख बताया गया है. बोर्ड पर दर्शाये गये अंकित तथ्यों पर गौर करने से प्रतीत होता है कि बिना सड़क तैयार किये पांच साल में सात माह गुजर चुका है. इस तरह सड़क निर्माण को लेकर संदेह पूर्ण कई सवाल उठ खड़ा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है