पोस्टपेड मीटरों को हटा लगाया गया प्रीपेड मीटर
प्रखंड के कोलासी बाजार में विद्युत विभाग पोस्टपेड मीटरों को हटाकर प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य तेजी से आरंभ कर दिया है.
कोढ़ा. प्रखंड के कोलासी बाजार में विद्युत विभाग पोस्टपेड मीटरों को हटाकर प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य तेजी से आरंभ कर दिया है. एनसीसी के असिस्टेंट इंजीनियर सिकंदर बक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जो उपभोक्ता प्रीपेड मीटर लगवाने में सहयोग नहीं करेंगे. उनकी बिजली आपूर्ति बाधित कर दी जायेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे समय रहते पोस्टपेड मीटर हटवाकर प्रीपेड मीटर लगवा लें. ताकि उन्हें अत्यधिक बिल या लंबित भुगतान की समस्या से मुक्ति मिल सके. मंगलवार को कोलासी बाजार में लगभग 60 उपभोक्ताओं के बिजली मीटर बदले गये. इस कार्य में विभाग की ओर से एनसीसी असिस्टेंट इंजीनियर, साइड सुपरवाइजर, कोढ़ा सेक्शन के इंचार्ज बंटी कुमार, बिजली मिस्त्री साकिम अली, कज़ीबुर रहमान, बेलाल ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
